कैथल जिले के पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने आज ढांड कोऑपरेटिव सोसाइटी में अचानक छापेमारी की। उन्होंने सोसाइटी में चल रही अनियमितताओं का संज्ञान लिया। जांच के दौरान विधायक ने पाया कि रजिस्टर में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज थी, लेकिन वे कार्यालय में मौजूद नहीं थे। एक चपरासी को स्टाफ के नामों की भी जानकारी नहीं थी। किसानों को धक्के खिलाए जा रहे विधायक ने एक कर्मचारी पर संदेह जताया, जिसकी नियमित हाजिरी दर्ज थी, लेकिन वह कार्यालय में नहीं आता था। किसानों ने विधायक को शिकायत की कि उन्हें खाद नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि खाद वितरण का काम प्यून करता है, जबकि कर्मचारी और अधिकारी गैरमौजूद रहते हैं। विधायक के सामने किसान ने भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यहां किसानों को धक्के खिलाए जाते है। नरमी का गलत फायदा उठा रहे कर्मी-MLA विधायक ने चारों कर्मचारियों की जानकारी मांगी, लेकिन चपरासी पूरी जानकारी नहीं दे पाया। एक कर्मचारी का नाम और पता तक नहीं बता पाया। विधायक ने कार्रवाई करने के बारे में कहा। बता दे कि सतपाल जांबा ने कहा कि वे अब कड़ी कार्रवाई करेंगे। क्षेत्र के कर्मचारी उनकी नरमी का गलत फायदा उठा रहे हैं। अब समय आ गया है कि जो अधिकारी कर्मचारी काम को लेकर सजग नहीं है उन पर कार्रवाई की जाये ।
कैथल की कॉपरेटिव सोसाइटी में विधायक की रेड:रजिस्टर में हाजिरी लगाकर अधिकारी गायब, खाद न मिलने के आरोप
1