हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र में गांव फतेहपुर की स्नेहा ठाकुर ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। भारतीय सेना में कार्यरत स्नेहा ने इस जीत के साथ देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के अटलांटा में हुआ। साधारण परिवार से है स्नेहा स्नेहा एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कर्म सिंह ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। परिवार में एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्नेहा ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय सेना में जगह बनाई। हलका विधायक सतपाल जांबा और गांव के सरपंच सोहनलाल वर्मा ने स्नेहा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सरपंच ने कहा कि स्नेहा की सफलता से गांव की 23 अन्य बेटियों को भी खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। स्नेहा की जीत ने यह साबित किया है कि सीमित संसाधन होने के बावजूद दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।
कैथल की बेटी ने अमेरिका में रचा इतिहास:वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में स्नेहा ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल, पिता ड्राइवर
1