कैथल जिले के कलायत के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आज अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के लिए जॉब मेला आयोजित किया गया। स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली, ट्राई फेज टेक्नोलॉजी लिमिटेड मोहाली और फ्यूचर क्वाड रेंट बनूर (पंजाब) की कंपनियों ने भाग लिया। कंपनी प्रतिनिधि ने लिए साक्षात्कार कंपनियों के प्रतिनिधि संजीव और ब्रिजपाल राणा ने स्टूडेंट के साक्षात्कार लिए। संस्थान के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि स्टूडेंट के प्लेसमेंट के लिए नियमित रूप से जॉब मेले आयोजित किए जाते हैं। हरियाणा और अन्य राज्यों की कंपनियां निशुल्क जॉब मेलों का आयोजन करती हैं। इससे संस्थान के साथ-साथ जिले और प्रदेश के अन्य स्टूडेंट को भी रोजगार मिलता है। संस्थान स्टाफ का योगदान रहा प्लेसमेंट अधिकारी रविन्द्र कुमार के अनुसार मेले में 150 स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। इनमें से 50 से अधिक स्टूडेंट का चयन हुआ। सभी चयनित स्टूडेंट को तुरंत ऑफर लेटर दिए। यह प्री-प्लेसमेंट जॉब मेला विभाग के निर्देश पर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य वर्तमान बैच के स्टूडेंट को रोजगार उपलब्ध कराना था। मेले के सफल आयोजन में संस्थान के वर्ग अनुदेशक और सभी स्टाफ का योगदान रहा।
कैथल के कलायत आईटीआई में जॉब मेला:150 स्टूडेंट में से 50 का चयन, मौके पर दिए ऑफर लेटर
9