कैथल जिले के राजौंद के गांव कोटड़ा में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों को पिछले एक सप्ताह से बोर का खारा पानी सप्लाई किया जा रहा है। जबकि जनस्वास्थ्य विभाग के दो टैंक नहरी पानी से भरे हुए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में लगे बोर का पानी पीने योग्य नहीं ग्रामवासी पिंटू, जोनी, कृष्ण मिस्त्री और धर्मवीर ने बताया कि खारे पानी की सप्लाई से पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पहले गांव में पीने का पानी सप्लाई किया जाता था। गांव में एक बड़ा बोर भी लगा हुआ है, जिसका पानी पीने योग्य है। बड़े बोर की सप्लाई देने की मांग आधे से ज्यादा गांव में पीने का पानी सप्लाई होता है, लेकिन कान्हा पट्टी कोटड़ा में बोर का खारा पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से नहरी पानी या बड़े बोर का पानी सप्लाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
कैथल के कोटड़ा में पेयजल संकट:एक सप्ताह से खारे पानी की सप्लाई, नहर का पानी देने की मांग
2