कैथल जिले के पूंडरी हलके के गांव कौल में आज देर शाम रोड़ समाज की एक महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में 2 अगस्त को गांव कौल में होने वाले बादली बलिदान दिवस की पूरी रूपरेखा तैयार की गई। महापंचायत में रोड़ समाज के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने 2 अगस्त के कार्यक्रम में पूरे समाज को आमंत्रित किया। प्रमुख लोगों को सौंपी जिम्मेदारी गांव के प्रमुख लोगों को इस आयोजन की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। कौल गांव ने आश्वासन दिया कि पूरी रोड़ बिरादरी के जलपान से लेकर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं गांव वाले करेंगे। बैठक में चेयरमैन करमबीर कौल और गांव के सरपंच नरेश आढ़ती ने गांव के युवाओं को विभिन्न कार्यों की ड्यूटी सौंपी। इस दिन पूर्वजों की हुई थी लड़ाई महापंचायत में पवन कौल, टिंकू, रणबीर आर्य सहित गांव के अनेक लोग शामिल हुए। बलिदान दिवस हर वर्ष 2 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1208 में रोड़ समाज के बुजुर्ग झज्जर के बादली से विस्थापित होकर आए थे। पंचायत में बुजुर्गों ने बताया कि इस दिन रोड़ समाज के पूर्वजों की कुतुबुद्दीन ऐबक के साथ लड़ाई हुई थी। इस युद्ध में जो लोग शहीद हुए थे, उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है।
कैथल के कौल में रोड़ समाज की महापंचायत:2 अगस्त को मनाएंगे बादली बलिदान दिवस, कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
1