कैथल में घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है, जिससे अब तक 40 लोग बीमार हो चुके हैं। यह कहना है जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला का। मरीजों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत है। कुछ मरीजों को शाह अस्पताल, अनाया अस्पताल, जिला नागरिक अस्पताल और जींद रोड स्थित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बाबा लदाना गांव की है, जहां पाइप लाइन लीकेज से गंदा पानी पहुंच रहा। कई मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। आज भी चार लोगों की तबीयत खराब हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से वे गंदा पानी पी रहे हैं। पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। गांव में तीन जगह पाइप लाइन लीक है, जिससे नालियों का पानी घरों में पहुंच रहा है। एक ग्रामीण दीपू की मां, दो बहनें, चाची और भाई निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें उल्टी, दस्त, पेट दर्द के साथ पेशाब की समस्या भी है। जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि बीमार लोगों के खून, मल और पानी के सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट सोमवार को आएगी। मरीजों के इलाज और बीमारी के कारणों की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। साथ ही सूचना भी है कुछ लोग बीमार हुए है
कैथल के गांव में गंदा पानी पहुंच रहा:40 लोग बीमार, सिविल सर्जन बोलीं- सैंपल लिए, कल आएगी रिपोर्ट
5