कैथल जिले के जवाहर नवोदय स्कूल तितरम में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार नैन ने कलायत के सभी 7 क्लस्टरों में विशेष बैठकों का आयोजन किया। पंजीकरण के बारे दी जानकारी बैठक में नवोदय स्कूल प्रबंधन की ओर से दुलचंद गुप्ता और वाजिद अली ने भाग लिया। खंड कार्यालय से खंड शिक्षा अधिकारी और खंड संसाधन संयोजक कार्यालय से डॉ. नरेंद्र कुमार बालयान उपस्थित रहे। नवोदय स्कूल प्रबंधन टीम ने सभी प्राथमिक विद्यालयों के मुख्य टीचरों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिक से अधिक स्टूडेंट उठाए लाभ खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। कलायत खंड के कक्षा पांचवीं के विद्यार्थी इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक स्टूडेंट अवसर का लाभ उठा सकें।
कैथल के जवाहर नवोदय स्कूल में ऑनलाइन आवेदन शुरू:6वीं क्लास में एंट्री, 7 कलस्टरों में बैठक, प्रिंसिपलों को समझाई प्रक्रिया
3