कैथल के पूंडरी कस्बे में स्थित ढांड इलाके से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव कुरुक्षेत्र रोड पर अग्रवाल कॉलोनी के पास एफसीआई गोदाम के निकट मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखा और तुरंत ढांड थाने में सूचना दी। नहीं हो पाई पहचान सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले मृतक के शव से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। शव नग्न अवस्था में मिला है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता है, तो वह ढांड थाने में संपर्क करे। पहचान होते ही शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना मुंशी तरसेम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान के लिए फोटो को सभी कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। उसे नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। वहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद पहचान के लिए रखा जाएगा।
कैथल के ढांड में मिला नग्न अवस्था में शव:पुलिस ने फोटो शेयर की, पहचान के लिए थाने में संपर्क की अपील
5