कैथल के नागरिक अस्पताल में अब दूरबीन से पित्ते की पथरी का ऑपरेशन हो सकेगा। इससे मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करने से छुटकारा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में नई लेप्रोस्कोपी मशीन लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग इस मशीन को जल्द से जल्द शुरू करने के प्रयास में है। मशीन शुरू करने की तैयारी हालांकि करीब 6 वर्ष पहले यह मशीन कैथल के नागरिक अस्पताल में लाई गई थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। अब उसके बाद फिर से विभाग इस मशीन को शुरू करने की तैयारी में है। पहले इस मशीन को नूंह के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया था, लेकिन अब फिर से यह मशीन कैथल के नागरिक अस्पताल में आ गई है। जिसे लेप्रोस्कोपी मशीन कहा जाता है। जिला नागरिक अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन आ गई है। जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन करवाने में सहायता मिलेगी। प्राइवेट में हजारों रुपए आता है खर्च उन्होंने बताया कि अगर यह ऑपरेशन प्राइवेट अस्पताल में करवाया जाता है तो इस पर हजारों रुपए खर्च आ जाता है। अब अस्पताल में ही यह सुविधा मिलने से लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। उनके धन और समय दोनों की बचत होगी। नागरिक अस्पताल में आकर मरीज पित्ते की पथरी का दूरबीन से ऑपरेशन करवा सकेंगे।
कैथल के नागरिक अस्पताल में आई लेप्रोस्कोपी मशीन:दूरबीन से होगा पित्ते की पथरी का ऑपरेशन, प्राइवेट अस्पतालों में नहीं लेना होगा महंगा इलाज
1