कैथल के गांव पाई में गली में करीब 6 माह का भ्रूण मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई। भ्रूण को किसी महिला ने प्लास्टिक की थैली में डालकर फेंक दिया था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों ने सुबह जैसे ही यह घटना देखी तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल की और पूंडरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। वहीं सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि भ्रूण लड़के का है या लड़की का है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि किसी महिला ने इसकी अवैध तरीके से डिलीवरी करवाई और लोक लाज से बचने के लिए इसे थैली में डालकर गली में फेंक दिया। सीन ऑफ क्राइम टीम जांच में जुटी पूंडरी थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में उनके पास ग्रामीणों की ओर से सूचना आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। भ्रूण को सीन ऑफ क्राइम टीम की जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा जाएगा। इस दौरान पता लगाया जाएगा कि यह भ्रूण लड़के का है या लड़की का है। दूसरी ओर पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए भी गांव में पड़ताल कर रही है कि किस महिला ने इसे फेंका है। जांच जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल के पाई में मिला 6 माह का भ्रूण:थैले में डालकर फेंका गया, नोच रहे थे कुत्ते, टीम जांच में जुटी
4