हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी के मोहना गांव की अलीशा कशबर ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। अलीशा आज भारत पहुंची है, जहां उनके गांव में स्वागत के लिए सैकड़ों कारों का काफिला पहुंचा। रशीना झाल से गांव मोहना तक ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका स्वागत ओपन जीप में बैठाकर किया गया। कॉमन वेल्थ में दो बार जीता स्वर्ण अलीशा एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में दो बार स्वर्ण पदक जीता है। वह तीन बार एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। खेलो इंडिया में रजत पदक भी उनके नाम है। अलीशा भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार चार बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक जीता है। गांव, प्रदेश और जिले का नाम किया रोशन उन्होंने सात बार नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। अलीशा के चाचा जसमेर सिंह ने कहा कि बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। मोहना गांव के लोगों का कहना है कि अलीशा लगातार कराटे में देश के लिए पदक जीत रही हैं। उन्होंने गांव, जिला और प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।
कैथल के पूंडरी की अलीशा ने जीता कांस्य पदक:उज्बेकिस्तान में एशियन कराटे चैंपियनशिप, भारत लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
17