कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भवन निर्माण सामान महंगा होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के राज में घर चलाना पहले ही दूभर था, अब घर बनाना भी भारी पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। घर बनाने का सामान महंगा हर दिन हरियाणा के लोगों को लूटने में लगी सरकार ने घर बनाने के लिए जरूरी चीजों की रॉयल्टी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि का फरमान थोप दिया है। अबकी बार भाजपा ने हरियाणा में घर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पत्थर, रेत आदि पर कई गुना रॉयल्टी और टैक्स लगाकर उगाही का हमला बोला है। 150 रुपए प्रति टन तक रॉयल्टी सुरजेवाला ने कहा कि अब तक पत्थर और रेत पर 45 रुपए प्रति टन की रॉयल्टी लगाई जाती थी। अब उसको बढ़ाकर सीधा 150 रुपए प्रति टन तक कर दिया है। इस सीधा प्रभाव लोगों के खर्च पर पड़ेगा।दूसरे राज्यों से अच्छी क्वालिटी का पत्थर मंगवाने पर टैक्स वसूलने का भी फरमान है। राज्य की सीमा पर इस सरकारी वसूली और जब्ती के लिए नाके बनाए जाएंगे। हरियाणा के लिए तो पर्ची वाले सीएम बस भाजपाई लूट, धोखे और वसूली की ही गारंटी बन गए हैं। उनको झेलना अब हद से ज्यादा मुश्किल हो गया है।
कैथल के पूर्व विधायक सुरजेवाला का सरकार पर निशाना:बोले- भाजपा राज में घर चलाना पहले ही दूभर, अब घर बनाना भी भारी
3