कैथल के पूंडरी कस्बे में गांव जडौला के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई है। शीशपाल मेहला उर्फ (DC) लॉस एंजिल्स में रह रहे थे। शीशपाल मेहला की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। शीशपाल करीब डेढ़ साल पहले ही अमेरिका गए थे और वहां एक स्टोर पर काम कर रहे थे। अचानक से हुई मौत के कारण गांव में गम का माहौल है। यूपी में शादीशुदा बता दें कि शीशपाल की शादी उत्तर प्रदेश में शादी हुई थी। उनके एक तीन साल का बेटा भी है। शीशपाल अपनी पत्नी के साथ दो साल पहले ही कनाडा के रास्ते वीजा लेकर अमेरिका पहुंचे थे। वो कनाडा में टूरिस्ट वीज़ा पर गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि शीशपाल के दो भाई हैं जो भारत में ही गांव में रहकर काम कर रहे हैं। जबकि उनके भाइयों के बेटे यानी उनके भतीजे अमेरिका में उनके साथ रह रहे थे। शीशपाल की मौत के बाद उनके भतीजों ने कहा है कि वे अपने चाचा का शव भारत भेजेंगे। शीशपाल कर्जा लेकर ही अमेरिका में पहुंचे थे। गांव में एक किसान परिवार से संबंध रखने वाले शीशपाल की मौत की खबर से गांव जड़ौला में शोक का माहौल है। शीशपाल रोड़ जाति से संबंध रखते थे।
कैथल के युवक की अमेरिका में मौत, हृदय गति रुकी:डेढ़ साल पहले ही गया था विदेश, पत्नी और 3 साल के बेटे का छोड़ा साथ
1