कैथल के युवक विकास की अमेरिका में मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में विकास की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में विकास अपनी पत्नी संगीता से हाथ जोड़कर वापस आने की गुहार लगाते दिख रहे हैं। वह रोते हुए कह रहा है कि यह दुनिया मुझे ताने मारती है, तू वापस आजा संगीता। हाल ही में विकास का शव अमेरिका से भारत लाया गया था। उनके पैतृक गांव कौल में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। विकास की मां और बेटी भी अमेरिका से भारत लौट आई हैं। बेटी को उसकी दादी को सौंप दिया गया है। तीन साल पहले विकास अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका गए थे। इस यात्रा पर उन्होंने लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए थे। मां बोली- पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मारा
विकास की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने बेटे की हत्या का आरोप फतेहपुर के सोनू और राहड़ा के गुरमीत सहित कई लोगों पर लगाया है। मां के अनुसार, विकास और उनकी पत्नी एक साल तक सामान्य जीवन जी रहे थे। फिर एक होटल में सोनू से मुलाकात हुई। सोनू विकास के घर आने-जाने लगा और उसने विकास की पत्नी को बहन बनाकर राखी बंधवाई। इसके बाद सोनू और विकास की पत्नी के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। एक दिन जब विकास काम पर थे, सोनू उनकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया। विकास अपनी बेटी को वापस पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन सोनू उन्हें जान से मारने की धमकियां देता रहा।आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर विकास के सिर में चोट मारी। विकास 9 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते रहे और अंततः उनकी मृत्यु हो गई। विकास की मां ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कैथल के युवक की मौत से पहले का VIDEO:पत्नी से रोते हुए बोला- दुनिया मुझे ताने मारती, वापस आजा
3