हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एक जुलाई से दृष्टि उजाला योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कैथल जिले के राजौंद में सभी सरकारी अस्पतालों में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी। जिन लाभार्थियों को चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें मुफ्त में चश्मा प्रदान किया जाएगा। लाभार्थियों को लाना होगा आधार कार्ड राजौंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 जुलाई को एएनएम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर कीर्ति शर्मा ने की। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेनू चावला के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक में यह भी बताया गया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। एएनएम को जागरूक करने के निर्देश साथ ही 11 से 25 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा और परिवार कल्याण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान एएनएम को निर्देश दिया गया कि वे लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल बैठक में डॉक्टर संदीप, स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र सिंह, ब्लॉक खंड विस्तार टीचर सुदेश और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी एएनएम उपस्थित थी। विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
कैथल के राजौंद में दृष्टि उजाला योजना शुरू:स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगा लाभ, मुफ्त में आंखों की जांच
5