कैथल जिले के राजौंद के सेरधा गांव में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तालाबों में पानी लबालब भर गया है। इससे गलियों में पानी भर गया है और पूरा गांव जलमग्न हो गया है। गांव की महिलाएं सुशीला, रमेश, कविता और सतबीर ने बताया कि तालाबों के पास रहने वाले लोगों की स्थिति बेहद खराब है। तालाबों में पहले से ही कचरा और गंदगी जमा है। घरों में घुस रहे सांप ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होते ही तालाब ओवरफ्लो हो जाते हैं, इससे गलियों में पानी भर जाता है। ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों के लिए आने-जाने में परेशानी हो रही है। तालाब के पानी के साथ सांप भी घरों में घुस रहे हैं। इससे लोगों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन-पंचायत नहीं कर रहे मदद स्थानीय लोगों का कहना है कि मुसीबत के समय सरकार, प्रशासन या पंचायत कोई उनकी मदद नहीं करता, लेकिन चुनाव के समय सभी वोट मांगने आ जाते हैं। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है, ताकि उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित न हो।
कैथल के सेरधा में बारिश से जलभराव:तालाबों ओवरफ्लो, गलियों में भरा पानी, सांपों का खतरा; ग्रामीणों की आवाजाही बाधित
5