कैथल की पुलिस लाइन में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 18वीं सरदार पटेल पुलिस पुस्तकालय का उद्घाटन किया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि किताबें बच्चों में गलत को गलत कहने का साहस का संस्कार पैदा करती हैं। उन्होंने हरियाणा राज्य के सभी जिलों की पुलिस लाइनों में संचालित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूलों के मध्य इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं करवाने का प्रस्ताव रखा। बच्चों का रुझान खेलों की तरफ भी बढ़ेगा इससे इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं करवाने से बच्चों का रुझान खेलों की तरफ भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चक्रव्यूह की स्थापना की जाए।उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण, आईजी एनफोर्समेंट कुलदीप यादव, एसपी आस्था मोदी, सभी डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा बच्चे व अन्य आमजन मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक करनाल रेंज करनाल डॉ. एम रवि किरण ने कहा कि किताबें हर आयु वर्ग के लोगों को सशक्त माध्यम से जीवन जीने की प्रेरणा देती है। किताबों की यह दुनिया पुलिस नागरिक समाज के मध्य संवाद का मंच बन रहा है। 200 रिहायशी क्वार्टर एसपी कैथल आस्था मोदी ने कहा कि कैथल शहर के विस्तारीकरण के परिणामस्वरूप कैथल पुलिस लाइन के आसपास बडी आबादी निवास करती है। पुलिस लाइन में करीब 200 रिहायशी क्वार्टर हैं जिनमें लगभग 850 के करीब उनके परिवार जन रहते हैं। कैथल पुलिस में करीब 1322 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसलिए स्थापित पुस्तकालय पुलिस लाइन परिसर एवं आस पास की नई पीढी के विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श ज्ञान केन्द्र जैसा होगा।
कैथल पहुंचे हरियाणा के डीजीपी, पुस्तकालय का उद्घाटन किया:पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम, इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं करवाने का प्रस्ताव
13