कैथल जिले के कलायत के गांव सजूमा में आंगनवाड़ी वर्कर सीता देवी और आशा वर्कर्स के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना था। बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रैली में आशा वर्कर मेनका, अमरावती, संतोष, सुनीता और पूजा ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और उन्हें समान अवसर मिलने चाहिए। वक्ताओं ने बताया कि समाज की प्रगति तभी संभव है, जब बेटियों को सम्मान और शिक्षा का अधिकार मिले। भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाई कार्यक्रम में भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि लिंग आधारित भ्रूण हत्या के कारण लड़कियों की जनसंख्या में कमी आ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि यदि कोई भ्रूण हत्या की जानकारी मिले तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सूचित करें। पंचायत का पूर्ण समर्थन का आश्वासन गांव की पंचायत ने अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। पंचायत ने कहा कि वह ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर प्रोत्साहित करेगी और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में सहयोग करेगी।
कैथल में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स ने निकाली जागरूकता रैली:बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, शिक्षा को बढ़ावा देना उद्देश्य रहा
1