कैथल में आज HTET की परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहले सत्र के लिए केंद्रों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सुबह के सत्र में टीजीटी की परीक्षा होगी और शाम के सत्र में पीआरटी की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में क्रमश: 7538 और 2364 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अनुसार प्रश्न पत्रों को ट्रेजर से प्राप्त करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्र लेने के बाद परीक्षा केंद्र में जमा करवाते हुए वीडियोग्राफी हुई। अभ्यर्थियों की गहनता के साथ तलाशी ली और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल आदि परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध रहा। भीड़ जुटाने पर रोक डीसी प्रीति ने इस परीक्षा को नकल रहित एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने और हथियार आदि ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। डीसी प्रीति ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 31 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा को भी इस तरह अलर्ट मोड में रह कर संपन्न करवाएं। परीक्षा को निर्विघ्न, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखते हुए ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कैथल में आज दो सत्रों में HTET की परीक्षा:साढ़े 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी, सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध
1