1
कैथल में एएसआई रामचंद्र सिंह को सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला है। एसपी आस्था मोदी ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी मोदी ने कहा कि प्रमोशन के साथ पुलिस कर्मचारी की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। एसपी ने कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी में कई गुण होने चाहिए। इनमें ईमानदारी, निष्पक्षता और साहस प्रमुख हैं। साथ ही सहानुभूति, मजबूत संचार कौशल और निर्णय लेने की क्षमता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। एसआई रामचंद्र ने कहा कि वे विभाग की ओर से दिए जाने वाले हर काम को पूरी निष्ठा से करेंगे।वर्तमान में एसआई रामचंद्र थाना गुहला में बतौर अनुसंधानकर्ता कार्यरत हैं।