कैथल के सेक्टरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पौधे लगाने का लक्ष्य तो रख लिया, लेकिन उनकी देखरेख और उन पर ट्री गार्ड लगाने के लिए संबंध में कोई रणनीति नहीं बनाई है। ऐसे में बीते वर्षों की तरह ये पौधे भी बिना देखरेख और सुरक्षा के नष्ट हो जाएंगे। नहीं की गई देखरेख एचएसवीपी ने शहर के सेक्टर में इस बार भी हर साल की तरह करीब हजार से लेकर 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। इसके लिए एचएसवीपी की ओर से स्पेशल बजट भी जारी किया गया है। बीते वर्षों की बात करें तो कई वर्षों तक विभाग ने जो पौधे लगाए उन्हें या तो पशु ने खराब कर दिया या फिर वह देखरेख के भाव में उभर नहीं पाए। इस बार की विभाग ऐसा ही कर रहा है। अगर पौधे एक बार लगाकर देखरेख नहीं की गई तो इनके बढ़ाने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। जाल से बने गार्ड लगाने की मांग सेक्टरों के निवासी इन पर ट्री गार्ड लगाकर समय-समय पर उनकी देखभाल करने की मांग कर रहे हैं। सेक्टर वासी विजेंद्र सिंह, सुनील कुमार व अन्य ने बताया कि पहले भी एचएसवीपी ने जो पौधे लगाए थे उन पर बांस के बने गार्ड लगा दिए गए, जिन्हें पशुओं ने तोड़ दिया। कुछ गलकर नष्ट हो गए। पौधों पर लोहे के जाल से बने ट्री गार्ड लगाने चाहिए। एचएसवीपी हॉर्टिकल्चर के जेई प्रवीण कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक केवल पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में उनके देखरेख और ट्री गार्ड को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। पहले जो पौधे लगाए गए थे उनमें से काफी पौधे सही तरीके से बढ़ रहे हैं।
कैथल में एचएसवीपी के पास हजारों पौधों के ट्री-गार्ड नहीं:देखरेख के लिए नहीं बजट, हर साल खराब होते हैं पौधे
5