कैथल के चीका में चोरों ने एक एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने का प्रयास किया। जैसे ही चोरों ने मशीन के साथ तोड़फोड़ शुरू की तो तुरंत इसकी अलर्ट वॉर्निंग बैंक अधिकारियों के पास पहुंच गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच गए। टीमों को आता देख चोर मौके से गैस कटर व अन्य उपकरणों सहित फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन पंजाब नेशनल बैंक के गुहला शाखा प्रबंधक रोहित ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि 30 जून को सुबह 3:10 बजे से 4:00 बजे के बीच गुहला रोड पंजाब नेशनल बैंक लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में स्थित उनके एटीएम में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। सुरक्षा अलर्ट के अनुसार अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गैस कटर की सहायता से एटीएम से छेड़छाड़ करने और मशीन को काटने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची टीमें जैसे ही सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ, तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। उसके बाद पुलिस टीम एवं उनके शाखा कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस और स्टाफ को देखकर अज्ञात व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गए। बैंक मैनेजर ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। चीका थाना एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में एटीएम मशीन को काटकर चोरी का प्रयास:गैस कटर लेकर पहुंचे चोर, अधिकारियों के पास पहुंचा अलर्ट, टीमों को देखकर भागे
2