कैथल जिला पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुआई में पीएसआई संदीप कुमार की टीम ने पानीपत के गांव राजापुर के गुरपेज सिंह उर्फ पेजा को हिरासत में लिया। टूरिस्ट वीजा के लिए 14 लाख में डील पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कलायत के आकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी। आकाश ने ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लगवाने के लिए आरोपी गुरपेज सिंह के साथ 14 लाख रुपए में समझौता किया था। इसके तहत आरोपी ने अलग-अलग समय पर उससे 3 लाख 70 हजार रुपए नकद और 5 लाख 79 हजार 700 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। जांच में वीजा निकला फर्जी आरोपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया था कि वह उसका टूरिस्ट वीजा लगवाएगा। साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद यह वीजा वर्क वीजा में बदल जाएगा। जून 2024 में गुरपेज ने आकाश को वीजा भेजा। जांच में यह वीजा फर्जी निकला। जब आकाश ने इस बारे में गुरपेज से बात की, तो उसने कहा कि अगर इस वीजा पर नहीं जाना है, तो और पैसे देने होंगे। 2 दिन के रिमांड पर आरोपी इसके बाद आकाश ने गुरपेज को 9 लाख 49 हजार 750 रुपए और दे दिए। पैसे लेने के बाद एजेंट गुरपेज सिंह ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब पीड़ित उसके पानीपत स्थित ऑफिस गया, तो वह भी बंद मिला। मामले में थाना कलायत में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया। व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपी का 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।
कैथल में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 19 लाख हड़पे:पुलिस ने पानीपत का आरोपी दबोचा, फर्जी वीजा देकर की धोखाधड़ी
0