कैथल नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग और जिला परिषद अध्यक्ष कर्मवीर कौल ने मुख्यमंत्री सैनी को क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा। नगर परिषद अध्यक्ष ने शहर की कच्ची कॉलोनियों को वैध करने और वहां बुनियादी सुविधाएं देने की मांग की। कर्मबीर कौल ने सीएम से मांग की है कि कॉलोनियों को पक्का कर हर मूलभूत सुविधाएं दी जाए। वही मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से सरकार की प्रमुख योजनाओं को लागू करने का आग्रह किया। इनमें जल संचयन, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और एक पेड़ मां के नाम योजना शामिल हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह उन्होंने निर्देश दिए कि गली निर्माण से पहले पाइपलाइन या अन्य बुनियादी कार्य पूरे किए जाएं। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने को कहा। मुख्यमंत्री ने लोगों को सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कैथल में कच्ची कॉलोनियों को वैध करने की मांग:नगर परिषद अध्यक्ष ने सीएम सैनी को सौंपा पत्र, बोले-मूलभूत सुविधाएं दी जाएं
3