हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने सरकार पर रोजगार के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त हैं। गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में युवाओं को पक्का रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देने की बजाय मौजूदा नौकरियां भी छीन रही है। कौशल निगम के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। युवाओं को झूठे सपने दिखा रही सरकार उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिलने से युवा विदेश जाने को मजबूर हैं। सरकार युवाओं को सिर्फ झूठे सपने दिखा रही है। युवाओं में सरकार के प्रति रोष है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार पर अफसरशाही हावी है। सरकार के विधायक भी अफसरशाही के खिलाफ बोल रहे हैं। जब मंत्रियों और विधायकों की बात नहीं सुनी जा रही, तो आम जनता की क्या सुनवाई होगी। कौशल निगम कर्मियों को हटाया जा रहा कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए युवाओं को पक्का रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाय निरंतर रोजगार छीनने का काम कर रही है। कौशल निगम में लगे कर्मियों को हटाकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। सरकार का युवा विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। भाजपा को हितों से कोई लेना-देना नहीं हकीकत में भाजपा सरकार का युवाओं के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चा पर नाकाम साबित हुई है। सरकार पर अफसरशाही हावी है और सरकार के विधायक भी अफसरशाही के खिलाफ खुलकर बोल रहे है। जब सरकार के विधायकों व मंत्रियों की सुनवाई नहीं हो रही है, तो आमजन की अधिकारियों के समक्ष क्या सुनवाई होगी। जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर पछता रही है।
कैथल में कांग्रेस नेता का भाजपा पर हमला:रामचंद्र गुर्जर बोले-सरकारी विभागों में लाखों पद खाली, नहीं हो रही भर्तियां
1