कैथल के पुंडरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने कहा कि हरियाणा में महंगाई चरम सीमा पर है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और गरीबों को भी नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल की कीमत 150 फीसदी बढ़ाकर उन्हें धोखा दिया है। सरकार सरसों तेल का दाम बढ़ाकर लाखों बीपीएल परिवारों की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि, अभी हाल ही में भाजपा सरकार ने बिजली महंगी कर प्रदेश के नागरिकों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा कर दिया और अब सरसों तेल कई गुना महंगा कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ये गतिविधियां स्पष्ट कर रही हैं कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी है। कांग्रेस सरकार की योजनाओं को भाजपा ने बंद किया उन्होंने कहा कि, पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीबों के सहयोग व उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थीं, जिन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। आज यह सरकार किसी न किसी माध्यम से गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों का आर्थिक शोषण कर रही है। सरकार का गरीब विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। सरकार बीपीएल परिवारों को मिलने वाले तेल की बढ़ी हुई कीमत तुरंत वापस ले ।
कैथल में कांग्रेस नेता का सरकार पर हमला:बोले- सरसों तेल की कीमत में 150% की बढ़ोतरी, बीपीएल परिवारों की मुसीबत बढ़ाई
4