कैथल में कोर्ट परिसर के नजदीक एक कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी आरोपी उन्हें मोटरसाइकिल समेत करीब 20 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस संबंध में मोटरसाइकिल सवार ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कैमिस्ट की दुकान जीटीबी कॉलोनी निवासी सचिन सचदेवा ने सिविल लाइन थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी उम्र 40 साल है। उसकी रतिराम हॉस्पिटल में कैमिस्ट की दुकान है। 25 जुलाई को वह और उसकी पत्नी प्रीति मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढाण्ड रोड कैथल से अपने घर जा रहे थे। जब रात को करीब 10 बजे वे कोर्ट के सामने आशीर्वाद ढाबा के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार ड्राइवर ने उनको टक्कर मार दी। वह उनको मोटरसाइकिल सहित घसीटते हुए 15 से 20 फीट दूर तक ले गया। दोनों गंभीर रूप से घायल इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी उनको देखकर अपनी गाड़ी लेकर सेक्टर 19 की ओर भाग गया। दुर्घटना में उसके बाएं कंधे में चोट लगी, दाहिने हाथ में फ्रैक्चर आ गया और दोनों घुटनों कमर, आंख व सिर में भी काफी चोटें आई। उसकी पत्नी की टांग व पैर पर फ्रैक्चर आ गया। सिर, दोनों बाजू, कमर व घुटनों पर चोटें आई। उनकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति घायल:घसीटते हुए 20 फीट तक ले गया, दुकान से लौट रहे थे घर
1