कैथल के पूंडरी क्षेत्र में हुई गाड़ी चोरी के मामले में सीआईए-1 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआई जसवंत सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. बिजेंद्र सिंह की टीम ने हिसार के कौथ कलां निवासी राजीव उर्फ गोलू और रोहतक के शीतल नगर निवासी नीरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मामला 2 अप्रैल का है। जब पूंडरी निवासी सतपाल की टाटा एस गाड़ी उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी पहले से ही किसी अन्य मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद थे। पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उन्हें गिरफ्तार किया। चोरी की गाड़ी उचाना से बरामद पुलिस ने चोरी की गाड़ी की बरामदगी के लिए कोर्ट से दो दिन का रिमांड हासिल किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई गाड़ी जींद जिले के उचाना से बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपियों से अन्य अपराधों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
कैथल में गाड़ी चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:घर के बाहर से लेकर भागे, उचाना से बरामद चोरी का वाहन
4