कैथल में पुंडरी से बरसाना जाने वाले रास्ते पर एक बड़ा हादसा टलते-टलते बचा। बाइक वाले के सामने अचानक सामने आने से उसने कट मारा। इस दौरान सामने से आ रहे कार ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को गड्ढे में उतार दिया। बाइक सवार की बाल-बाल जान बची। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार पुंडरी से बरसाना की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक के सामने एक सांप आ गया। बाइक सवार ने सांप से बचने के लिए अचानक कट मारा। उसी समय सामने से एक कार आ रही थी। कार चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बाइक सवार की जान बचाने के लिए अपनी कार को गड्ढे में उतार दिया। कार को नुकसान पहुंचा इस घटना में कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन बाइक सवार की जान बच गई। हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। आश्चर्य की बात यह रही कि सांप कार के नीचे बैठ गया और काफी प्रयास के बावजूद वह वहां से नहीं निकला। बाइक सवार को आई हल्की चोट हादसे में बाइक सवार को हल्की चोटें आईं, जबकि कार पेड़ से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कार चालक की सूझबूझ की सराहना की, जिसने अपनी कार का नुकसान स्वीकार करके बाइक सवार की जान बचाई।
कैथल में चलती बाइक के सामने आया सांप:बचने के लिए कट मारा, पीछे आ रही कार गड्ढे में उतरी, बाल-बाल बचा ड्राइवर
1