कैथल के चीका में स्थानीय निकाय विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में वार्ड 14 के पार्षद जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। वह नगरपालिका चीका की उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों में शामिल हैं। अब उपाध्यक्ष का विरोधी खेमा अन्य रणनीतियां बना रहा है, ताकि प्रस्ताव पास कर उपाध्यक्ष को हटवाया जा सके। 3 जुलाई को यह प्रस्ताव लाया जाना है। 25 मार्च को दी शिकायत बता दें कि 25 मार्च को चीका के विजय कुमार ने इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाए थे कि पार्षद जितेंद्र नगरपालिका की चेयरपर्सन और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग न करने के 50 लाख रुपए मांग रहा है। 20 जून को केस दर्ज इस संबंध में एसीबी ने 20 जून को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। वह केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है। उसके साथ के दो अन्य आरोपी भी शहर से गायब हैं। विपक्षी पार्षदों की अगुवाई कर रहे पूर्व चेयरमैन तरसेम गोयल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए उनके पास पूरे पार्षद हैं। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के पति राजीव शर्मा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो सकेगा, क्योंकि विरोधी खेमे के पास पार्षद पूरे नहीं हैं।
कैथल में चीका नगरपालिका का एमसी सस्पेंड:उपाध्यक्ष के खिलाफ तीन को अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग के लिए मांगे रुपए
1