कैथल जिले के कसान गांव के युवाओं ने जींद रोड पर जाम लगा दिया। भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की है। मामले में प्रशासन और सरकार की जांच से असंतुष्ट लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रोष प्रदर्शन हो रहे हैं और ज्ञापन दिए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट और अकादमियों के लोग भी न्याय की मांग में शामिल हो रहे हैं। राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार के अनुसार जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की। दोषियों को सजा देने की मांग पर अड़े वहीं पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद युवाओं ने जाम खोल दिया और यातायात सामान्य हो गया। मनीषा के परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। यह मामला अब पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन गया है।
कैथल में जींद रोड पर ग्रामीणों ने लगाया जाम:टीचर मनीषा को न्याय देने की मांग, पुलिस ने समझाकर खुलवाया
2