कैथल के गांव टीक में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आरोपियों ने एक चावल से भरे ट्रक के ड्राइवर पर पथराव कर दिया। जब ट्रक ड्राइवर नीचे उतरा तो उस पर भी पथराव कर हजारों रुपए कीमत के चावल लूटकर ले गए। इस संबंध में ट्रक ड्राइवर ने सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रात को घर से चला गांव कोयल निवासी रोहित ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसके पास 18 टायर वाला ट्रक है, जिस पर वह लोडिंग का काम करता है। दो दिन पहले वह गांव गढ़ी जिला जींद से SGS ओवरसीस से 800 कट्टे चावल बासमती लेकर शिव शक्ति इंटरप्राइज मिठापुर जिला अम्बाला के लिए लेकर जा रहा था। रात को करीब साढ़े 12 बजे वह जब गांव टीक में पहुंचा तो उसे कुछ आवाज सुनाई दी। वह आवाज सुनकर गाड़ी के टायर चैक करने के लिए नीच उतरा तो उस समय कुछ व्यक्तियों ने ट्रक के पिछली साईड से मेरे तरफ पथराव कर दिया। जान बचाने के लिए ट्रक में भागा कुछ व्यक्ति ट्रक के ऊपर चावल के थैले चोरी करने के लिए चढ़े हुए थे तथा चलते ट्रक से चावल के थैलों के नीचे फेंक रहे थे। वह घबरा गया इसलिए जान बचाने के लिए फिर से ट्रक में चढ़ गया। उसने अपना ट्रक ढांड की तरफ भगा लिया। दो मोटर साइकिल पर वे व्यक्ति उसके ट्रक का पीछा करने लगे। उसने 112 पर फोन किया और पुलिस पहुंच गई। फिर उसने अपने ट्रक को एक होटल के पास जाकर ट्रक की तिरपाल को हटा कर चावल चैक किया तो पाया कि कई बैग चावल चोरी हा चुके थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। सदर थाना प्रभारी सनेष कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में ट्रक पर पथराव कर लूटे चावल के बैग:मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए लुटेरे, टीक से ढांड तक किया ट्रक का पीछा
1