कैथल जिले में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने मई माह में कुल 7892 वाहनों के चालान काटे। इनमें 142 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने नियम तोड़ने वालों से 49 लाख 58 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला। टीमों ने विशेष अभियान चलाया ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में टीमों ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी गई। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली 45 बुलेट बाइक के चालान काटे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सबसे ज्यादा चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग के लिए काटे गए, इनकी संख्या 2153 रही। नियमों का पालन करना जरूरी वहीं बिना हेलमेट के 839, बिना नंबर प्लेट के 574, ओवर स्पीड के 519, बिना सीट बेल्ट के 446 और लेन चेंज के 391 चालान काटे गए। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने के 32, मोबाइल का प्रयोग करने के 21, ब्लैक फिल्म के 3 और नाबालिग ड्राइविंग के 17 मामले सामने आए। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। लोगों को किया जागरूक पुलिस टीमें लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही हैं। जिंदगी बचाना है। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपने परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें।
कैथल में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा:एक माह में 7892 वाहनों के काटे चालान, 49.58 लाख जुर्माना
8