कैथल के गांव मानस से लापता हुए करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव माघो माजरी के पास ड्रेन में पाया गया। शव 5 दिन से वहीं पड़ा होने के कारण बुरी तरह से गल सड़ चुका था। ड्रेन पर सफाई करने के लिए पहुंचे लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। व्यक्ति 5 दिन पहले लापता हुआ था। शहर थाना में केस दर्ज था हालांकि इस संबंध में पुलिस ने शहर थाना में लापता का केस भी दर्ज किया था, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। अब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनाें को सौंप दिया है। मामले में इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। सदर थाना एसएचओ सनेष कुमार ने बताया कि गांव मानस निवासी कोरभान 5 दिन पहले घर से दवाई लेने की बात कह कर कैथल गया था। छात्रावास रोड पर एक डॉक्टर के पास की दवाई लेकर जब वापस आ रहा था तो ड्रेन के पास यह हादसा हो गया। परिजनों ने बताया है कि उसको दिल का दौरा पड़ता था। शायद उसे दिन भी घटना के समय उसे दौरा पड़ गया और वह अपनी साइकिल समेत ड्रेन में जा गिरा। परिजनों को सौंपा परिवार उसे ढूंढता रहा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अब व्यक्ति के शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया की मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
कैथल में ड्रेन में मिला लापता व्यक्ति का शव:पांच दिन पहले दवाई लेने शहर गया, वापस आते समय पड़ा दौरा, ड्रेन में गिरा
1