कैथल के गांव सारण में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों की उम्र 5 से 7 वर्ष के बीच है। बच्चे बरसात के दौरान गली में खेल रहे थे और नहाने के लिए घर के पास में तालाब पर चले गए। वहां अन्य बच्चों को नहाते हुए देखा तो वे भी तालाब की किनारे चलने लगे। मिट्टी चिकनी होने के कारण वहां कीचड़ हो गया और इससे तीनों बच्चे पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गए। जब तक उन्हें बचाने के लिए अन्य युवक आए, तब तक तीनों की मौत हो गई। घटना शाम दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। घटना की सूचना पाकर तितरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना में मृतक तीनों बच्चे एक ही परिवार से चाचा-ताऊ के बताए गए हैं। इनमें से एक अपने पिता की इकलौती संतान था। जबकि दो बच्चों के एक-एक और भाई हैं। इस संबंध में तितरम थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहां जाकर पता चला कि परिजन उन्हें अस्पताल में लेकर गए थे लेकिन वहां पर तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बच्चों का संस्कार कर दिया है। इस संबंध में अभी पुलिस के पास बयान दर्ज नहीं हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है
कैथल में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत:घर से बारिश में खेलते हुए गए, पैर फिसलने से पानी में गिरे
3