कैथल में पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में टीम ने बीती शाम गश्त के दौरान टी-प्वाइंट कौल के पास एक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में तीन युवक पकड़े गए। पकडे़ गए आरोपियों की पहचान करनाल जिले के चोरकारसा गांव के नीरज उर्फ गोल्डी, कौल के मोहित और करनाल के राहुल के रूप में हुई। नीरज से 2 कारतूस बरामद हुए। मोहित से एक देसी पिस्तौल 32 बोर और 2 कारतूस मिले। राहुल से भी एक देसी पिस्तौल 32 बोर और 2 कारतूस बरामद हुए। जांच में सामने आया कि ये आरोपी फिरौती मांगने वाले गिरोहों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करते थे। थाना ढांड में मामला दर्ज कर एसआई धर्म सिंह ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कैथल में तीन हथियार सप्लायर अरेस्ट:2 देसी पिस्टल और 6 कारतूस बरामद, फिरौती मांगने वाले गिरोह को करते थे सप्लाई
1