कैथल के सीवन में ऑटो को पिकअप गाड़ी की टक्कर मारकर 14 महिलाओं को घायल करने के मामले में पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में घायलों में से एक युवती ने सीवन थाना में शिकायत दी है। गाड़ी ड्राइवर ने धान लगाने जा रही महिलाओं से भरे ऑटो को सड़क क्रॉस करते समय टक्कर मारी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिरटा जा रही थी महिलाएं सीवन निवासी किरण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10वीं कक्षा तक पढ़ी है। उसके बाद में परिवार के साथ घर पर काम करती है। 30 जून को सुबह करीब साढ़े सात बजे वह पड़ोस की महिंद्रो, सपना, जीतो, संतरो, मुस्कान, नीलम, लाभो, पिंकी, दर्शना, सोनिया, अनु, संतोष व भतेरी के साथ कृष्ण वासी सिरटा के खेत में धान लगाने के लिए ऑटो में सीवन से चले थे। नहर के पास हुआ हादसा जब वे नहर क्रॉस करके कैथल रोड सीवन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो ऑटो ड्राइवर शमशेर ने अपना ऑटो तेल डलवाने के लिए पंप की साइड में मोड़ने लगा। उसी समय कैथल की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे उनका ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार सभी महिलाएं घायल हो गई। शिकायतकर्ता ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीवन थाना के जांच अधिकारी शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में दुर्घटना में महिलाएं घायल होने का मामला:पिकअप ड्राइवर पर FIR, धान लगाने जा रही दर्जनों महिलाओं को लगी चोटें
1