कैथल की नानकपुरी कॉलोनी में चोर दो मकानों से लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। सुबह जैसे ही पड़ोसी उठे तो उन्हें दोनों मकानों के ताले टूटे हुए मिले। इस पर उन्होंने तुरंत मकानों के मालिकों को सूचना दी कि उनके घर पर चोरी हो गई है। पड़ोसियों ने दी सूचना सूचना मिलते ही मकान में रहने वाले परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। हालांकि अभी चोरों के बारे में पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बाहर गया था परिवार इस संबंध में एक मकान की मालकिन नन्ही देवी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। वह भी अपने मायके गई हुई थी। पड़ोस के लोगों ने उसे फोन पर घर के गेट खुले होने और ताले टूटे होने की सूचना दी। वह तुरंत मौके पर पहुंची। महिला ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि चोरी कितने रुपए की है, लेकिन चोरों ने अलमारी, घर के तले व दरवाजे तोड़ दिए। शहर थाना से मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में मकान के मालिकों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में दो मकानों में लाखों की चोरी:नकदी व गहने ले गए चोर, परिवार गया बाहर, पड़ोसियों ने दी सूचना
1