कैथल में पुलिस की 20 टीमों ने संदिग्ध नशा तस्करों के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया ताकि अगर किसी ने नशा छुपा रखा है तो उसे पकड़ा जा सके। इस दौरान पुलिस ने लोगों से बातचीत करके संदिग्ध नशा तस्करों की पहचान की। रविवार को इस अभियान के तहत थाना चीका, गुहला, पूंडरी, सदर, सिविल लाइन, तितरम तथा चौकी रामथली, हरनोली व संगतरपुरा क्षेत्र में घरों की जांच की गई। विभिन्न 20 टीमों का गठन किया गया, जिनमें करीब 200 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे। घरों में ली तलाशी इन टीमों ने एक साथ लगभग 200 घरों की गहनता से तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। पुलिस टीमों ने गांवों में जाकर आमजन, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की, जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिली। एसपी आस्था मोदी ने स्पष्ट किया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेंगी। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। आमजन नशा तस्करी जैसी समाज विरोधी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
कैथल में नशा तस्करों के घरों में चलाया सर्च ऑपरेशन:20 टीमें बनाई गई, 200 कर्मचारियों ने 200 घरों में जांच की
1