कैथल में भगत सिंह चौक पर नगर परिषद की ओर से रात के समय दुकानों के सामने नालों पर ढके गए पत्थरों को तोड़ दिया गया, ताकि नालों की सफाई की जा सके। इससे खफा दुकानदारों ने भगत सिंह चौक के पास जाम लगा दिया। सड़क पर बांस व बल्लियों को रखकर रास्ता रोक दिया। और नगर परिषद के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। जाम की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाया। करीब एक घंटे के बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया। दुकानदार बोले- पहले करनी थी बातचीत जाम में शामिल दुकानदारों रामकुमार, अनिल, विनय, धर्म व एमसी लीलू ने कहा कि अगर नालों की सफाई करवानी थी तो इससे पूर्व दुकानदारों से भी बातचीत करनी चाहिए थी। या तो उनको नोटिस देने चाहिए थे या फिर मौखिक रूप से बोलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यह कार्रवाई रात को चोरों की तरह की गई। वे सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो उनको इसके बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि बरसात के समय अगर सड़क पर पानी इकट्ठा हो जाए तो वह जल्दी ही नालों के जरिए निकल जाता है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बातचीत करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों ने यहां आकर बातचीत नहीं की तो वे यहीं पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ जाएंगे। एसएचओ ने समझाया शहर थाना एसएचओ गीता ने दुकानदारों को समझाया कि जाम लगाने की बजाय उनको इस संबंध में प्रशासन से बातचीत करनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों के पास जाकर कार्यालय में शिकायत दें। प्रशासन की समस्या का समाधान कर देगा। इसके बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया। बता दें कि डीसी ने बीते दिनों शहर में निकासी व्यवस्था को लेकर शहर के ड्रेनों और नालों का जायजा लिया था। उन्होंने नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ व सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा था। उस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों द्वारा निकासी को ठीक करवाया जा रहा है।
कैथल में नालों की सफाई के लिए उखाड़े रैंप:दुकानदारों ने लगाया जाम, बोले- बिना नोटिस व सूचना कार्रवाई, हुआ नुकसान
2