कैथल-जींद मार्ग पर तारागढ़ गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चंडीगढ़ से गुजरात जा रहा लोहे के पाइप से भरा कैंटर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक सुरक्षित रहा। चालक रणधीर सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से गुजरात के लिए लोहे के पाइप लेकर जा रहा था। तारागढ़ गांव से पहले अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। बारिश की वजह से सड़क किनारा गीला था। कैंटर सड़क किनारे बने गड्ढों में पलट गया। हादसे में कैंटर में लदे लोहे के पाइप भी गड्ढों में बिखर गए। चालक रणधीर ने बताया कि कैथल से मजदूरों को बुलाया गया है। पलटे हुए कैंटर से पाइप निकालकर दूसरे कैंटर में लोड किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कुछ ही पाइप दूसरे कैंटर में लोड हो पाए थे।
कैथल में नीलगाय से बचाने में कैंटर पलटा:चंडीगढ़ से लोहे के पाइप लेकर गुजरात जा रहा था; चालक की जान बची
4