कैथल में पुलिस ने एक नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। वह स्वयं को कुरुक्षेत्र साइबर सेल में कार्यरत बता रहा था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी न तो पुलिसकर्मी है और न ही उसका कहीं पुलिस रिकॉर्ड है। पकड़े गए आरोपी की पहचान थेह बनेहडा जिला कैथल निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। पंजाब जाने के लिए निकला पुलिस चौकी महमूदपुर के हेड कांस्टेबल मंगल सिंह की शिकायत पर गुहला थाना में दर्ज मामले के अनुसार वह अपनी टीम के साथ अपराध की रोकथाम के लिए समाना चीका रोड पर मौजूद था। वहां पुलिस को सूचना मिली कि थेह बनेहडा जिला कैथल निवासी विजय कुमार अपने आप को कुरुक्षेत्र पुलिस में बताता है, लेकिन वह पुलिस में नहीं लगा है। वह नकली पुलिसवाला बनकर सभी जगह पर घूमता है और आज अपने गांव से अपनी गाड़ी में सवार होकर समाना पंजाब के लिए जाएगा। नाका लगाकर पकड़ा पुलिस की टीम ने महमूदपुर बस अड्डे के पास नाकाबन्दी कर दी। थोडी देर बाद नया गांव की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर उसे वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम विजय कुमार बताया, जो सफेद रंग की हरियाणा पुलिस की लोगो लगी टी शर्ट पहने हुआ है। पूछने पर बताया कि मैं हरियाणा पुलिस में नौकरी करता हूं और डयूटी साइबर सैल कुरुक्षेत्र में है। बातचीत करने पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने बताया कि विजय नाम का कोई व्यक्ति साइबर सेल में नहीं है। तलाशी के दौरान आरोपी की गाड़ी से पुलिस की वर्दी मिली। इसके अलावा लेपटॉप,पेन ड्राइव, मोबाइल व अन्य सामान भी मिला। जांच अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में पकड़ा गया नकली पुलिसकर्मी, FIR:स्वयं को कुरुक्षेत्र साइबर सेल में बताया, जांच में नहीं मिला कर्मचारी
7