कैथल के चीका में एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर पालिका चीका के वार्ड 14 पार्षद जितेन्द्र कुमार पर वोट के बदले रुपए मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उसने नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट डालने की एवज में खुद व अपने दो साथी पार्षदों के लिए 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। यह वोटिंग तीन जुलाई को होनी है। ACB अंबाला ने इस संबंध में फिलहाल जितेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अन्य पार्षद भी इस मामले में संलिप्त पाए जा सकते हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। ACB को दी शिकायत चीका निवासी विजय कुमार ने ACB में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। विजय ने बताया कि वह नगर पालिका अध्यक्ष रेखा रानी और उपाध्यक्ष पूजा शर्मा का विश्वस्त सहयोगी है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ समय से नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा चल रही थी। इस संदर्भ में तीन पार्षद जितेन्द्र (वार्ड 14) दो दो अन्य पार्षदों ने उससे से संपर्क किया और कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं होंगे, उन्हें 50 लाख रुपए बतौर रिश्वत दिए जाएं। विजय ने बताया कि बातचीत के दौरान पार्षदों ने 6 लाख रुपए अग्रिम रूप से नकद देने की मांग की और बाकी राशि बाद में लेने की बात कही। शिकायतकर्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि बातचीत के सभी अंश उसने रिकॉर्ड कर लिए थे और वह यह रिकॉर्डिंग ACB को सौंप चुका है। जब पार्षदों को शक हुआ कि वह कानूनी कार्रवाई करवा सकता है, तो उन्होंने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया। विजय कुमार ने रेखा रानी और पूजा शर्मा की सहमति से ACB से संपर्क कर कार्रवाई की मांग की। औरों पर भी कार्रवाई संभावित जांच अधिकारी निरीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि पार्षद जितेन्द्र ने भ्रष्टाचार की मंशा से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। यदि जांच में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। जो 12 पार्षद डीसी कैथल को नगर पालिका उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी देकर आए थे उनमें वार्ड 14 के पार्षद जितेंद्र कुमार व अन्य दोनों पार्षद भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर जितेंद्र कुमार ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।
कैथल में पार्षद ने वोट के बदले मांगे रुपए:ACB ने दर्ज किया केस, चीका नगरपालिका का मामला, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग
7