कैथल में पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल ने थाना शहर क्षेत्र से बुलेट बाइक पर नशा तस्करी कर रहे एक युवक को काबू कर लिया। उसके कब्जे से 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी ने एक बाग को नशे का अड्डा बनाया हुआ था और ग्राहकों को बाइक पर भी नशा उपलब्ध करवाता था। वह हिसार से नशा लाकर जिले में बेच रहा था। बाग में लाता था नशा एंटी नारकोटिक सैल की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान जींद बाईपास रोड कैथल पर मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव प्रभुवाला हिसार निवासी सोनू जींद रोड़ कैथल पर नींबू का बाग किराए पर लिए हुए है, बाग के आड में काफी समय से वह डोडा पोस्त बेचने का धंधा करता है। वह अभी डोडा पोस्त बेचने के लिए अपनी बुलेट बाइक पर कैथल की तरफ जाने वाला है, जिसे नाकाबंदी करके काबू किया जा सकता है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नई अनाज मंडी जींद रोड कैथल के पास नाका बंदी शुरू की गई। कुछ देर बाद कैथल की तरफ बुलेट बाइक की टंकी पर एक प्लास्टिक कट्टा लिए आ रहे संदिग्ध द्वारा पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोड़ने का प्रयास किया गया। बुलेट बाइक जब्त की पुलिस द्वारा बुलेट बाइक सहित ड्राइवर जिला हिसार के गांव प्रभुवाला निवासी सोनू को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टे से 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त बुलेट बाइक को जब्त कर लिया गया। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि मामले की आगामी जांच की जा रही है।
कैथल में पुलिस ने पकड़ा साढ़े 19 किलो डोडापोस्त:हिसार से लाकर कैथल में बेचता था, नींबू के बाग को बनाया अड्डा
5