कैथल जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में नए और मजबूत भारत की पहचान बनी है। सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास मंत्र के तहत डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कर रही है, इसलिए हर कार्यकर्त्ता सरकार की नीतियों को लोगों तर्क पहुंचाए। जनता ने तीसरी बार दिया सेवा का मौका उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बना रही है, जिसे हमारे कार्यकर्त्ता धरातल पर उतार रहे हैं। भाजपा सरकार ने 11 वर्षों में नॉन-स्टॉप विकास कार्य किए हैं। विकास कार्यों व सुशासन की बदौलत ही जनता ने भाजपा को तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर सेवा करने का मौका दिया है। बुजुर्गों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत सूची में शामिल प्राइवेट अस्पताल तथा सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग 5 लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
कैथल में पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा बोले:हर वर्ग के लिए योजनाएं बना रही सरकार, कार्यकर्त्ता धरातल पर उतार रहे
1