कैथल जिले के राजौंद में बंदर पकड़ने के अभियान को लेकर विवाद गहरा गया है। पार्षद जोनी राणा ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार ने अपने राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव का दुरुपयोग किया है। जल्दबाजी में टेंडर किया हासिल पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ने जल्दबाजी में टेंडर और वर्कआर्डर हासिल किया, लेकिन न तो बंदर पकड़े गए और न ही किसी निर्धारित स्थान पर उन्हें छोड़ा गया। पार्षद ने चेतावनी दी है कि वे इस काम का बिल पास नहीं होने देंगे। मामले में एक और मोड़ आया है। पार्षद दीपा राणा ने ठेकेदार मनदीप नैन को खुली चुनौती दी है। उन्होंने ठेकेदार को दादा खेड़े या मंदिर में बुलाया है। पार्षद बोले-पवित्र स्थल पर सच बताए ठेकेदार दीपा राणा का कहना है कि ठेकेदार ने उन पर पैसे मांगने का झूठा आरोप लगाया है। पार्षदों ने पूरे मामले की शिकायत हरियाणा सरकार से करने की बात कही है। उनका आरोप है कि अभियान पैसा कमाने का जरिया बन गया है। दीपा राणा ने ठेकेदार को चुनौती दी है कि वह या तो पवित्र स्थल पर आकर सच बोले या फिर अपने आरोप वापस ले।
कैथल में बंदर पकड़ने के अभियान को लेकर विवाद:पार्षद ने ठेकेदार पर लगाए आरोप, बोले-बिना काम किए बिल तैयार
3