कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जींद द्वारा पकड़े गए बिजली निगम के क्लर्क का उपभोक्ता से रिश्वत मांगते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें क्लर्क एक उपभोक्ता ने बिजली कनेक्शन की एवज में 55 हजार रुपए की मांग कर रहा है। उसमें यह कहते हुए भी सुनाई दे रहा है कि वह उससे कार्यालय में आकर बात करे। मोबाइल पर वह बात नहीं करेगा। हालांकि क्लर्क को गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, लेकिन उसके द्वारा अन्य उपभाेक्ताओं से भी रुपए लेने की संभावना जताई जा रही है। 22 हजार मांगे थे बता दें कि उसने बिजली बिल ठीक करने की एवज में एक व्यक्ति से 22 हजार रुपए की मांग की थी। क्लर्क ने साढ़े 8 हजार रुपए ले लिए थे और बाकी एक अगस्त को देने के लिए कहा था। एसीबी की टीम ने एक अगस्त को बिजली बिल ठीक कराने के लिए 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली निगम के क्लर्क गुलाब को गिरफ्तार किया। इस मामले में एसीबी टीम कैशियर हैप्पी को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई। यह कार्रवाई पिल्लूखेड़ा में तैनात जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुमित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर की गई। 30 जुलाई को रुपए दिए एसीबी इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि गांव बालू निवासी सुनील कुमार ने शिकायत दी थी। उनके चाचा का लड़का हरदीप का बिजली मीटर अधिक बिल आने के कारण काट दिया गया था। सरकारी योजना के तहत बिल ठीक करवाने के लिए एलडीसी गुलाब ने सुनील से 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने 30 जुलाई को पहली किस्त के रूप में 8,500 रुपए दिए थे। गुलाब ने इनमें से 3,600 रुपए का बिल जमा करके रसीद काट दी, लेकिन बाकी 4,900 रुपए अपनी जेब में रख लिए। इसके बाद गुलाब ने बकाया 17 हजार रुपए एक अगस्त को लाने के लिए कहा था। एसीबी टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनील द्वारा लाए गए 17 हजार रुपए पर विशेष रंग लगाया। एसीबी इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि सुनील को आरोपी को पैसे देने के लिए भेजा गया। इसके बाद विजिलेंस टीम ने छापेमारी की और एलडीसी गुलाब को मौके पर पकड़ लिया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
कैथल में बिजली निगम के क्लर्क का वीडियो वायरल:बिजली कनेक्शन की एवज में मांग रहा 55 हजार रुपए, एसीबी कर चुकी गिरफ्तार
1