कैथल के कलायत में रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी द्वारा पकड़े गए बिजली निगम के क्लर्क को ड्यूटी से हटा दिया गया है। आरोपी क्लर्क कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत था, इसलिए न तो उसे सस्पेंड किया गया और न ही टर्मिनेट, लेकिन विभागीय आदेशों के अनुसार अब वह मामला स्पष्ट होने तक निगम में कार्य नहीं कर सकेगा। बिजली निगम के एसई सोमवीर भलोटिया ने बताया कि क्लर्क को हटा दिया गया है। इस मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। अब मामले में बरी होने तक वह निगम में काम नहीं कर सकेगा। आगे भी निगम ही तय करेगा कि उसे कार्य पर रखना है या नहीं। 22 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा था जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त को जींद एसीबी की टीम ने कलायत में बिजली निगम के क्लर्क गुलाब सिंह को 22 हजार रुपए रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। गांव बालू के रहने वाले सुनील कुमार ने इस बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उनके चाचा का लड़का हरदीप का बिजली कनेक्शन अधिक बिल आने के कारण काट दिया गया था। सरकारी योजना के तहत बिल ठीक करवाने के लिए कलायत के रहने वाले एलडीसी गुलाब ने सुनील से 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। 30 जुलाई को पहली किस्त ली शिकायतकर्ता ने 30 जुलाई को पहली किस्त के रूप में 8 हजार 500 रुपए दिए थे। गुलाब ने इनमें से 3 हजार 600 रुपए का बिल जमा कर रसीद काट दी। लेकिन बाकी 4 हजार 900 रुपए अपनी जेब में रख लिए। इसके बाद गुलाब ने बकाया 17 हजार रुपए 1 अगस्त को लाने के लिए कहा था। एसीबी टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुमित कुमार के सामने सुनील द्वारा लाए गए 17 हजार रुपए पर विशेष रंग लगाया। एसीबी इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया था कि सुनील को आरोपी को पैसे देने के लिए भेजा गया। इसके बाद टीम ने छापेमारी की और एलडीसी गुलाब को मौके पर पकड़ लिया। फिलहाल गुलाब सिंह जेल में है। इसके बाद क्लर्क का रिश्वत मांगने का एक वीडियो भी सामने आया था। उस वीडियो में भी आरोपी क्लर्क ऐसे ही मामले में ग्राहक से 55 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। हालांकि वीडियो में क्लर्क का चेहरा दिखाई नहीं दिया था, लेकिन उसकी उपभोक्ता से बातचीत स्पष्ट सुनाई दे रही थी। ********************* इस खबर को भी पढ़ें हरियाणा में बिजली निगम क्लर्क की रिश्वतखोरी की VIDEO रिकॉर्डिंग: बोला- तुम्हारे बचाऊंगा, महकमे के खाऊंगा; फोन पर नहीं, दफ्तर आकर बात करना हरियाणा के कैथल जिले में बिजली निगम के क्लर्क का रिश्वत मांगते हुए का एक वीडियो सामने आया है। इसमें क्लर्क एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन दोबारा शुरू कराने के एवज में 55 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इसमें यह भी सुनाई दे रहा है कि क्लर्क उस उपभोक्ता से कार्यालय आकर बात करने को कह रहा है। मोबाइल पर वह बात नहीं करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
कैथल में बिजली निगम ने क्लर्क को हटाया:22 हजार रुपए लेते एसीबी ने पकड़ा था, रिश्वत मांगते का वीडियो भी हुआ था वायरल
2