कैथल में भाजपा के जिला महामंत्री रामपाल राणा पर बाहर से आदमी बुलाकर खेतों की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं। गांव पाडला में रहने वाले रामपाल के ही छोटे भाई रणदीप सिंह राणा ने ये आरोप लगाए हैं। जैसे ही रामपाल राणा के भेजे गए आदमी खेत पर बज लेने के लिए पहुंचे तो इसकी सूचना रणदीप के पास पहुंच गई। वह तुरंत परिवार व ग्रामीणों के साथ खेत में पहुंचा और पुलिस को डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सदर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसे देखकर वहां बुलाए गए सभी आदमी मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके पर कुछ युवकों को डिटेन भी किया है, जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं विवादित जमीन पर बुआई के लिए खड़े एक ट्रैक्टर को भी पुलिस थाने में लेकर आई है। हो सकता था खूनी संघर्ष गांव पाडला में बाहर से युवकों को बुलाए जाने को लेकर ग्रामीणों में भी रोष देखा गया। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष भी हो सकता था। एक पक्ष द्वारा बाहर से सैकड़ों युवकों को बुलाया गया था, जो लाठी-गंडासियों से लैस बताए गए। झगड़े की आशंका के चलते पहले डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद दल-बल के साथ मौके पर सदर थाना इंचार्ज सनेष कुमार पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। भाई बोला- रामपाल भाजपा नेता होने की धौंस जमाता है रामपाल राणा के भाई रणदीप राणा ने कहा कि उसका भाई भाजपा नेता होने की धौंस जमाता है, जिस कारण पुलिस भी दबाव में रहती है, पहले भी उस पर सड़क दुर्घटना झूठा केस दर्ज करवा दिया था। जिसमें रामपाल राणा ने आरोप लगाया था कि उसे शक है कि उसके भाई रणदीप ने उसको टक्कर शहर मरवाई और उसका एक्सीडेंट करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में रणदीप निर्दोष पाया गया था। उनका गांव में करीब 16 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चला हुआ है। जिस पर रामपाल जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। रणदीप ने बताया कि उसने जमीन के कुछ एकड़ में मिट्टी बेच दी थी, जिसका हिसाब वह देने के लिए तैयार है, लेकिन रामपाल उनकी कोई बात नहीं मान रहा है। रणदीप राणा ने कहा कि वे 4 भाई हैं और उनके पास करीब 64 एकड़ जमीन घर की है। इसके बावजूद जमीन के एक टुकड़े पर उनका आपसी विवाद है। कुछ जमीन बाद में भी खरीदी गई है। बंटवारा करीब 20 वर्ष पहले हो चुका रणदीप राणा ने कहा कि खेत का बंटवारा करीब 20 वर्ष पहले हो चुका है। यहां पर 10 एकड़ में वह और 6 एकड़ रामपाल राणा फसल उगाता है। अब रामपाल चाहता है कि आगे जमीन की बुआई वह कर, जबकि ट्यूबवेल भी हमारा है और जमीन में कई वर्षों से पाइप लाइन भी उसने दबाई हुई है। आज रामपाल राणा सैंकड़ों युवक लेकर कब्जा लेने के लिए गांव में पहुंचा था, उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस के आने के बाद अधिकतर युवक मौके से फरार हो गए और कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। रामपाल ने आरोपों को नकारा रामपाल राणा ने कहा कि उसने अपने भाई को अपने हिस्से की जमीन देकर बराबरी दी थी और उसको रास्ता भी दिया हुआ है। इसके बावजूद उसने उसके खेत की जमीन से मिट्टी उठाकर बेच दी। जबकि पंचायत में 4 फैसले भी हो चुके हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। उसने बहुत सहन कर लिया, अब नहीं होता। मौके पर पहुंचे सदर थाना एसएचओ सनेष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। 2 भाइयों में खेत की जमीन को लेकर विवाद है। पहले भी इन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी हुई है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। फिलहाल किसी की ओर से शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिली ताे कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है।
कैथल में भाजपा जिला महामंत्री पर जमीन कब्जाने का आरोप:भाई बोला- बाहर से बुलाए गुंडे, हथियार लेकर पहुंचे, कई युवक पकड़े गए
3