कैथल में मकान में घुसकर आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी की थी। आरोपियों की पहचान गांव मुरथली जिला कुरुक्षेत्र निवासी बलविंद्र सिंह, इंद्रगढ जिला रोहतक सुनील कुमार व मुकेश कुमार के रूप में हुई है। रात को की थी चोरी डुलियाणी निवासी कलतार सिंह की शिकायत अनुसार 2 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके डेरे में घुसकर सीसीटीवी कैमरे को ऊपर करके अलमारी का ताला तोड़कर सोने की 2 बालियां, 1 सोने की चेन व 24 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में उन्हाेंने पहले अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। फिर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पूंडरी थाना में दर्ज किया गया केस इस बारे में थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। तीनों आरोपी इससे पूर्व चोरी के एक अन्य मामले में जिला कैथल जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों के कब्जे से 32 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। व्यापक पूछताछ उपरांत सभी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कैथल में मकान से गहने, 24 हजार कैश चाेरी:तीन चोर पकड़े गए, बालियां, चेन व रुपए चुराए, भेजे जेल
9